फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में दोबारा थोड़ा सुधार शुरू हुआ है। आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में इजाफा किया है। इसने बैंक में पैसा जमा करने वालों को थोड़ा राहत दी है। उनमें भी सबसे ज्यादा चैन की सांस सीनियर सिटीजंस ने ली है।
नई दिल्ली: मई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाना शुरू किया है। हाल में उसने पॉलिसी रेट में आधा फीसदी का इजाफा किया। इसके बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरों को बढ़ाने के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में भी इजाफा किया है। इससे जहां लोन महंगा हुआ है, वही डिपॉजिट करने वालों को फायदा हुआ है। जब फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें बढ़ती हैं तो सबसे ज्यादा खुशी सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को होती है। कारण है कि बड़ी संख्या में बुजुर्ग ब्याज आय पर निर्भर करते हैं। बैंक इंटरेस्ट उनकी गुजर-बसर का मुख्य जरिया होता है। पिछले कुछ सालों में फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें कई दशक के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। हालांकि, दोबारा इनमें सुधार हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई है। बुजुर्गों को इन बैंकों ने अतिरिक्त ब्याज का फायदा दिया है। लेकिन, इस बढ़ोतरी के बावजूद ये 7 फीसदी से कम ही हैं। आइए, यहां उन बैंकों के बारे में जानते हैं जो सीनियर सिटीजंस को 8 फीसदी से ज्यादा या उसके आसपास ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी के लिए 3.30 से 8.15 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। 3 साल से 5 साल की अवधि के लिए बैंक की ब्याज दर 8.15 फीसदी है। एक से तीन साल की अवधि के लिए बैंक सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। नई दरें 21 अगस्त 2022 से प्रभावी हैं। इस बदलाव के बाद बैंक अब आम लोगों को 8 फीसदी ब्याज दे रहा है। 1000 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर यह ब्याज मिल रहा है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 999 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी से बस थोड़ा कम 7.99 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।