Fixed Deposit : अब इस निजी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में किया इजाफा, 7.25 फीसदी तक का मिलेगा रिटर्न

 

आरबीएल बैंक अब आम नागरिकों को अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज देगा.

आरबीएल बैंक अब आम नागरिकों को अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज देगा.

नई दिल्ली. आरबीएल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. अब बैंक एफडी के ग्राहकों को अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अतरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर यानी आज से लागू हो गई हैं.

गौरतलब है कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के बाद आरबीएल ने यह कदम उठाया है. इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी आरबीआई की घोषणा के बाद एक लिमिटेड पीरियड एफडी लॉन्च की थी. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है आने वाले दिनों में कई बैंकों से इसी तरह की घोषणाएं सुनने को मिलेंगी.

आरबीएल बैंक की एफडी पर ब्याज दरें
आरबीएल बैंक अब 7 दिन से 5 साल की एफडी पर 3.25 फीसदी से 6.55 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. बैंक के ग्राहकों को 7-14 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी, 15 से 45 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी, 46-90 दिन की एफडी पर 4 फीसदी 91 से 180 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 181 दिन से 240 दिन की एफडी पर 5 फीसदी और 241 दिन से 364 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके बाद 365 दिन से 452 दिन की एफडी पर 6.50 फीसदी और 15 महीने व 15 महीने 1 दिन से लेकर 725 दिन से कम की एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 725 दिन की एफडी पर बैंक सर्वाधिक 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

अन्य ब्याज दरें
726 दिन से लेकर 24 महीने से कम की एफडी पर 7 फीसदी, 24 महीन से लेकर 36 महीने से कम की एफडी पर 6.75 फीसदी, 36 महीने से लेकर 60 महीने 1 दिन की एफडी पर 6.55 फीसदी और 60 महीने 2 दिन से लेकर 240 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज ग्राहकों को मिलेगा.

वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों को बैंक हर टेन्यरो पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 725 दिन की एफडी पर बैंक 7.75 फीसदी का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को देगा. इसके अलावा अति वरिष्ठ नागरिकों (80 साल से अधिक) को बैंक अतरिक्त 0.75 फीसदी का ब्याज देगा.

आरबीआई ने चौथी बार बढ़ाई ब्याज दर
आरबीआई ने मई से लेकर अब तक चार बार रेपो रेट में इजाफा कर इसे 5.90 फीसदी तक पहुंचा दिया है. 30 सितंबर को मौद्रिक नीति समिति की बैठके का बाद आरबीआई ने नीतिगत दरों में 50 बेसिस पॉइंट के इजाफे का ऐलान किया. इसके बाद बैंकों द्वारा लोन व एफडी ी ब्याज दरें बढ़ाए जाने का अनुमान है.