बल्ह में दिखी फ्लोटिंग कार, लोगों ने मुश्किल से निकाली बाहर

कार यहां पानी के बीच कुछ इस तरह से फंस गई कि वो चलने के बजाय तैरने लग गई। कार में सवार दो लोग अपने किसी काम से कहीं जा रहे थे। लेकिन बल्हघाटी ( Balh Ghati) में सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण सड़कों पर भारी जलभराव हो गया।

चालक ने सोचा कि वो पानी के बीच से अपनी कार( Car) को आगे ले जाएगा, लेकिन कुछ दूरी बार उसकी कार पानी में तैरने लग गई। मौके पर मौजूद लोगों के लिए यह दृश्य किसी अचरज से कम नहीं था। लोगों ने पानी में उतरकर कार चालक की मदद की और विपरित दिशा में धक्का मारकर कार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


बता दें कि मंडी जिला में आज सुबह के समय भारी बारिश हुई। बल्हघाटी मंडी जिला का मैदानी इलाका है। यहां से होकर गुजरने वाली सुकेती खड्ड( Suketi Khadd) आज पूरे उफान पर थी। खड्ड का पानी क्षेत्र में इधर-उधर फैल गया था। इस कारण अधिकतर सड़कें और रास्ते पानी के बीच ढक गए और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि अब जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और बारिश भी बंद हो गई है।