नगर निगम सोलन के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने नगर निगम निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए 02 उड़न दस्ते गठित किए हैं। यह उड़न दस्ते नगर निगम सोलन के विभिन्न वार्डों में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना का अनुश्रवण कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में आदेश हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम-2012 के नियम 30 (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
2021-03-30