10 में से 4 ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य सैंपल हुए फेल अब होगी कार्रवाई : अरुण चौहान
सोलन जिला वासियों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार कार्रवाई करता रहता है। प्रत्येक माह सोलन जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सैम्पल लिए जाते है। उन्हें फिर संबंधित सरकारी लैब में भेजा जाता है। वहां से अगर सैम्पल फेल होने की रिपोर्ट आती है तो उस पर विभाग कार्रवाई करता है। पिछले माह भी विभाग द्वारा जिला सोलन से कुछ सैम्पल उठाए गए थे। जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है उन सैम्पलों में से कुछ सैम्पल फेल पाए गए है। अब विभाग उन पर आगामी कार्रवाई करने में जुट गया है। यह जानकारी जिला खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने मीडिया को दी।
खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले माह जो जिला सोलन से सैम्पल लिए गए थे उनमें से 10 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 4 सैम्पल फेल पाए गए है। उन्होंने बताया कि मधु कम्पनी का देसी घी ,मशाल कंपनी का मस्टर्ड ऑयल , एचटीसी कंपनी सेपु बड़ियाँ और रुचि कंपनी की सेवियां भी मिस ब्रांडेड पाई गई है। उन्होंने कहा इन कंपनियों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्पाद मिस ब्रांड पाए जाने पर तीन लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीँ उत्पाद सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर पांच लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।