सोलन मे खाद्यआपूर्ति विभाग मुनाफाखोरों पर शिकंजा कसता ही जा रहा है | कोविड के इस संकट काल मे जिला वासियों को महंगे दामों पर सामान न मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है | विभाग की विभिन्न टीमें जिला मे औचक निरीक्षण कर रही है | अगर कोई भी दुकानदार अनियमितता करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाती है | यह जानकारी जिला खाद्य एवम आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल्य ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है लेकिन कोविड संकट मे उन्होंने इस प्रक्रिया को तेज़ कर दिया है | ताकि कोई भी दुकानदार इस समय का दूरूपयोग न कर पाए |
अधिक जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवम आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल्य ने बताया कि उनके द्वारा इस माह मे कसौली कंडाघाट आर्की नालागढ़ ओर सोलन के बाजारों का निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान कारियाना सब्जी ओर फलों की 68 दुकानों की जांच की गई| जिनमे से 12 दुकानों मे अनियमितताऐं पाई गई | इनमें से कुछ दुकानदार महंगी वस्तुएं बेच रहे थे तो कुछ दुकानों मे मूल्य सूची नहीं लगी हुई थी | जिसके चलते इन दुकानों से तीन कविंटल के करीब फल सब्जियां जब्त की गई हैं | उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत मे जिला वासियों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा ओर उनका यह अभियान भविष्य मे भी जारी रहेगा