DOLO-650 : 500 मिलीग्राम तक की किसी भी टैबलेट की बाजार कीमत सरकार द्वारा कंट्रोल्ड होती है। लेकिन 500 एमजी से ऊपर की टैबलेट की कीमत फार्मा कंपनी द्वारा तय की जाती है। यही कारण है कि 500 एमजी से अधिक की टैबलेट की कीमत अधिक होती है। डॉक्टर्स से लेकर प्रैक्टिशनर्स तक इस टैबलेट को बुखार का रामबाण इलाज बताते हैं।
