For Himachal, Baddi no less than jewellery: Mohit Chawla

हिमाचल के लिए ,बद्दी आभूषण से कम नहीं : मोहित चावला

 बद्दी के  तेज़तर्रार एसपी मोहित चावला ने आज, सोलन प्रेस क्लब के पदाधिकारियों से , मुलाकात की।  मोहित चावला ने प्रेस क्लब को ,सम्मानित किया  और प्रेस क्लब द्वारा, किए जा रहे कार्यों  की, सराहना भी की। वहीँ उन्होंने, सोलन में बतौर एस पी रहते  हुए ,दिनों और घटनाओं को, याद भी किया।  उन्होंने यह भी बताया कि, उनका बद्दी को बेहतर बनाने के लिए, क्या लक्ष्य रहेगा।  उसे , बेहतर बनाने के लिए कैसे कार्य करेंगे।  वहीँ उन्होंने बताया कि, वह जनता को साथ लेकर चलेंगे, और उन्हें किसी भी तरह की, असुविधा  न हो , इस बात का ख्याल रखा जाएगा।  उन्होंने कहा कि ,बद्दी पुलिस का एक मात्र लक्ष्य ,आम जनता  को भय मुक्त वातावरण ,उपलब्ध करवाना ,और क़ानून व्यस्था को ,और सुदृढ़  करना है।जिसके लिए  वह दिन रात  ,अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे है।  अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए, रणनीति  भी तैयार कर रहे हैं। जल्द ही , बद्दी का स्वरूप बदला जाएगा और, हिमाचल के बेहतरीन शहरों में से ,एक शहर में, बद्दी भी  शामिल होगा।  जहाँ लोग आ कर, बसना पसंद करेंगे। 

         अधिक जानकारी देते हुए ,एसपी मोहित चावला ने कहा कि, पब्लिक और पुलिस के बीच में ,तालमेल बिठाने का कार्य ,प्रेस करती है और जिला सोलन की प्रेस ,उसमें बेहतर कार्य कर रही है।  पब्लिक प्रेस और पुलिस मिल कर ही, समाज को बेहतर  और रहने लायक बना सकते है। उन्होंने कहा कि ,बद्दी में उनके द्वारा पहला अभियान, “सिटिज़न फर्स्ट, एन्ड लिवेबल बद्दी ” चलाया जा रहा है। उन्होंने  बताया कि ,बद्दी में औद्योगिक सुरक्षा प्रणाली पर, वह कार्य कर रहे हैं। ताकि जो भी कामगार,बद्दी में कार्य कर रहा है वह, अपने को सुरक्षित महसूस करे । उन्होंने कहा कि ,जल्द ही  बद्दी में, फोरलेन का कार्य आरम्भ होने जा रहा है, इस लिए उनके द्वारा ,यातायात व्यवस्था को ,उस दौरान दरुस्त करने के लिए , 15 दिनों के भीतर  ,रोड़ मैप तैयार किया जा रहा है। बद्दी  में नशे और  गैर कानूनी माइनिंग को, किसी भी हालत में ,बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, बद्दी हिमाचल के लिए ,आभूषण से कम नहीं है। लेकिन यहाँ क़ानून व्यस्था ,और अन्य सुविधाओं को ,ठीक करने की आवश्यकता है।  जिसे दरुस्त करने के लिए वह, दृढ़  संकल्प कर चुके है।