PM Kisan Yojana: किसी कारण नहीं मिल पाई है 11वीं किस्त तो तुरंत करा लें ये काम, वरना अटक सकते हैं 12वीं किस्त के पैसे भी
सरकार द्वारा देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इनका उद्धेश्य हर एक जरूरतमंद व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना होता है, जिसके लिए काफी पैसे खर्च किए जाते हैं। एक तरफ राज्य सरकारें अपने प्रदेश के लोगों के लिए योजनाएं चलाती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार पूरे देश के लोगों के लिए योजनाएं चलाती है। इनमें से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसे देश के जरूरतमंद किसानों के लिए चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद की जाती है, और बीते दिनों 31 मई 2022 को किसानों के बैंक खाते में 11वीं किस्त के पैसे भेजे गए। इसके बाद अब हर किसी की नजर 12वीं किस्त पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आपकी 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं? शायद नहीं, लेकिन ये जरूरी है। तो चलिए हम आपको इसे करवाने के प्रोसेस के बारे में बताते हैं, ताकि आपको आगे आने वाली किस्त का लाभ मिल सके। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
मिलता है इतना लाभ
दरअसल, पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस पैसे को हर 4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्त में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है।
कब तक करा सकते हैं ई-केवाईसी?
सरकार द्वारा ये कहा गया कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 रखी गई है यानी अगर आपको 12वीं किस्त का लाभ लेना है, तो आपको ये करवानी होगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक12वीं किस्त के पैसे सितंबर महीने में आ सकते हैं।
ऐसे खुद कर सकते हैं ई-केवाईसी:-
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप खुद घर बैठे इसे कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ को ओपन करें।
इसके बाद ‘फॉर्मर्स कॉर्नर’ पर जाएं, और वहां पर ई-केवाईसी पर क्लिक करें। फिर सामने एक पेज खुलेगा, जहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘सर्च’ पर क्लिक कर दें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर सबमिट कर दें। ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।