नाहन, 26 सितंबर : सितंबर के महीने में मौसम बार-बार करवट बदल रहा हैै। वैश्विक महामारी के दौरान शहर को संक्रमण मुक्त करने के मकसद से नगर परिषद द्वारा फॉगिंग की मुहिम चलाई गई थी। शहर के जागरूक युवाओं का मानना है कि मौजूदा में भी संक्रमण को लेकर कई खतरे हैं।
शहर में बेसहारा घूमने वाले पशु लंपी रोग से ग्रसित हैं। शहर के क्लीनिकों में बीमार बच्चों की भीड़ लगातार बढती जा रही है। ऐसे में नगर परिषद को फाॅगिंग के जरिए शहर को संक्रमण मुक्त करने को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए।
बच्चों में डेंगू के केस बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। दीगर है कि शहर के जिद्दी लोग अब भी गंदगी को सड़कों व गलियों में फैंकने से बाज नहीं आ रहे। लिहाजा, शहर के अलग-अलग कारणों से संक्रमण की चपेट में आने की आशंका बनी हुई है। इन्हीं बिंदुओं के मद्देनजर वार्ड नंबर 5 के रहने वाले आमिर अहमद खान ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को एक पत्र सौंपा है।
इसमें आमिर अहमद के साथ सुषमा, स्वीटी शर्मा, ईशान राव, आदर्श, महेश व कुलदीप इत्यादि ने भी नगर परिषद से संक्रमण की आशंका को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है।