ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में पहली बार तेज गेंदबाज बना वनडे कप्तान, पैट कमिंस को मिली कमान

नई दिल्ली. तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. हाल में ही 50 ओवर फार्मेट में एरॉन फिंच ने संन्यास की घोषणा की थी. कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 27वें वनडे कप्तान होंगे. उनकी अगुवाई में ही ऑस्ट्रेलिया अगले ही वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. कमिंस के हाथों में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कमान भी है. कप्तानी की इच्छा दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने जाहिर की थी लेकिन उनके नाम पर विचार नहीं हुआ.

फिंच के संन्यास के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को कप्तानी के लिए शीर्ष दावेदार माना गया. हालांकि, वॉर्नर दौड़ से बाहर थे क्योंकि उनके आजीवन कप्तानी पर बैन अभी भी लागू है. उन्हें कप्तान बनाने के लिए बोर्ड को पहले अपनी गाइडलाइंस में बदलाव करना पड़ता. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयन समित के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, “टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद से पैट ने शानदार काम किया है.”

कमिंस सीमित ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने वाले हैं. गेंदबाजों में सिर्फ दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली है. उन्होंने 1990 के दशक में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 11 मुकाबलों में कप्तानी की थी.

पिछले साल दिसंबर में टेस्ट टीम के कप्तान बने थे कमिंस
दिसंबर 2021 में एशेज सीरीज से पहले कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कमान मिली. एक विवाद के बाद टिम पैन को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था. 11 साल से ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के अहम सदस्य कमिंस तीनों फार्मेट में कंगारू टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज 3-0 से जीतने में सफल रही.

इसके बाद कमिंस की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम को 1-0 से जीत मिली. हालांकि, ऑस्ट्रेलियन टीम को श्रीलंका की सरजमीं पर 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेलने पड़ा. कमिंस ने अब तक 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी है जिसमें टीम 5 मुकाबले जीतने में सफल रही. एक में हार मिली और तीन मैच ड्रॉ रहे.

पैट कमिंस का इंटरनेशनल करियर
29 साल के कमिंस ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20, टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 43 टेस्ट, 73 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 199, वनडे में 119 और टी20 क्रिकेट में 52 विकेट दर्ज है. कमिंस टेस्ट क्रिकेट में दो अर्धशतक भी ठोक चुके हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम है.