भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. इसके (Indian Army Recruitment 2022) लिए सेना मुख्यालय चयन बोर्ड ने चीनी भाषा के इंटरप्रेटर के पदों (Indian Army Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Army Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Indian Army Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह पहली बार है जब भारतीय सेना चीनी भाषा के इंटरप्रेटर की भर्ती कर रहा है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक www.indianarmy.nic.in पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Army Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Indian Army Chinese Language Interpreter Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Army Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Indian Army Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 6 पदों को भरा जाएगा. इसमें से 5 रिक्तियां सिविलियन उम्मीदवारों के लिए हैं और 1 रिक्ति पूर्व सैनिकों के लिए है.
Indian Army Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 अगस्त 2022
Indian Army Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
नागरिक उम्मीदवार – 05 (पुरुष / महिला)
भूतपूर्व सेवा अधिकारी – 01 (पुरुष / महिला)
Indian Army Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
सिविलियन उम्मीदवार – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ चीनी भाषा में ग्रेजुएट ‘या’ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से दो साल के इंटरप्रेटरशिप डिप्लोमा / एचएसके- IV स्तर के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
भूतपूर्व सेवा अधिकारी- न्यूनतम ‘बीएक्स’ ग्रेडिंग के साथ एसएफएल / एईसी ट्रग कॉलेज और केंद्र से चीनी भाषा में दो साल के इंटरप्रेटरशिप डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
Indian Army Recruitment 2022 के लिए वेतन
लेफ्टिनेंट- लेवल 10, रु. 56,100 – 1,77,500 15500/-
कैप्टन – लेवल 10ए, रु. 6,13,00 – 1,93,900 15500/-
मेजर – लेवल 11, रु. 6,94,00 – 2,07,200 15500/-
लेफ्टिनेंट कर्नल – लेवल, रु. 12ए 1,21,200 – 2,12400 15500/-
कर्नल – लेवल 13, रु. 1,30,600 – 2,15,900 15500/-
ब्रिगेडियर- लेवल 13ए, रु. 1,39,600 – 2,17,600 15500/-
Indian Army Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
प्रवीणता परीक्षा – यह परीक्षा 300 अंकों की होगी और तीन भागों में आयोजित की जाएगी अर्थात लेखन, सुनना और बोलना
साक्षात्कार – 200 अंक