शहर में अतिक्रमण पर नकेल कसने के लिए फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर दुकानदारों के चालान काटे नगर निगम : कुशल जेठी

सोलन शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है,एक तरफ जहां निगम रोजाना शहर के बाजारों में जाकर अतिक्रमण हटाता है तो दूसरी तरफ दुकानदार फिर से अतिक्रमण कर देते हैं। रोजाना बढ़ रही इस समस्या से जहां प्रशासन परेशान है वहीं दूसरी तरफ इससे व्यापार मंडल के साथ साथ आम जनता भी परेशान हो रही है। अतिक्रमण की लगातार बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए व्यापार मंडल सोलन के प्रतिनिधि कुशल जेठी का कहना है कि शहर में सभी व्यापारी अतिक्रमण नहीं करते है कुछ एक व्यापारी है जो दुकान के आगे सामान सजाकर इसे बढ़ावा दे रहे है। उनका कहना है कि निगम रोजाना कार्यवाही तो कर रहा है लेकिन वो सिर्फ नाममात्र है।

उनका कहना है कि निगम उन दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए बाजारों में आकर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर उनके चालान काटकर उनपर सख्त कार्यवाही करें ताकि ये दोबारा अतिक्रमण न करें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम को कुछ सख्त कदम उठाने होंगे अन्यथा अतिक्रमण बाज़ारों में कैंसर की तरह बढ़ता रहेगा। इस लिए नगर निगम को रणनीति बनानी चाहिए ताकि अतिक्रमण को रोक कर बाज़ार को सुंदर बनाया जा सके।