मणिकर्ण में सडक़ बहाली के लिए श्रद्धालुओं ने खुद ही पैसे इकट्ठे कर मंगवाई जेसीबी

कुल्लू। मणिकर्ण घाटी के कसोल के पास सडक़ पर गिरे मलबे को हटाने के लिए श्रद्धालुओं ने धन इक_ा कर जेसीबी मंगवाई और मौके पर मार्ग को खोलने का कार्य आरंभ कर किया। सुबह जैसे ही कसोल के समीप सडक़ पर मलबा आया, तो मणिकर्ण जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे भी यहां फंस गए, जिन्होंने मणिकर्ण गुरुद्वारा में माथा टेकने जाना था, लेकिन काफी देर तक कोई भी प्रशासनिक मशीनरी न पहुंचने की सूरत में जालंधर से आए श्रद्धालुओं ने धन एकत्रित कर पास के एक व्यक्ति की जेसीबी हायर की और मार्ग को बहाल करने का कार्य आरंभ करवाया।

जालंधर से आए हुए धर्मेंद्र और जस्सी ने बताया कि 24 लोगों का जत्था मणिकर्ण गुरुद्वारा जा रहा था, जिसमें 11 बुलेट और एक टैम्पो शामिल है। लिहाजा भूस्खलन के कारण यहां मार्ग बंद हो गया। उन्होंने अपने स्तर पर ही जेसीबी हायर कर मार्ग को खोलने का प्रयास किया, परंतु मार्ग में काफी मात्रा में मलबा आया है जिसे बहाल करने में वक्त लग जाएगा।