तीन साल से जयपुर निवासी को मिल रहा किसान को जारी पीएम सम्मान निधि का पैसा

सिरमौर जिले के एक किसान की 18,000 रुपये की राशि जयपुर में एचडीएफसी के एक बैंक खाते में जमा हुई है। तीन साल से किसान को सम्मान निधि का एक भी पैसा नहीं मिला है। इसका खुलासा तब हुआ, जब किसान ने इसके 
पीएम सम्मान निधि का पैसा

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के एक किसान की 18,000 रुपये की राशि जयपुर में एचडीएफसी के एक बैंक खाते में जमा हुई है। तीन साल से किसान को सम्मान निधि का एक भी पैसा नहीं मिला है। इसका खुलासा तब हुआ, जब किसान ने इसके दस्तावेज खंगाले। जिला मुख्यालय नाहन के समीप रामाधौण पंचायत के धौण गांव के नीरज शर्मा पुत्र कैलाश दत्त के बैंक खाते में 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का एक भी पैसा जमा नहीं हुआ है। उनके मोबाइल नंबर पर मिले संदेश के अनुसार उन्हें अभी तक सरकार से 18,000 का भुगतान किया जा चुका है। चौंकाने वाली बात है कि नीरज शर्मा के पंजीकरण दस्तावेज में उनका मोबाइल नंबर, आधार समेत नाम और पता बिलकुल सही है, लेकिन बैंक खाता राजस्थान के जयपुर के एक बैंक का निकला है। नीरज ने बताया कि उनका नाहन के यूको बैंक में खाता है।

जब उनका नामांकन पत्र भरा गया था तो उन्होंने यूको बैंक का खाता दर्ज कराया था। अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला है, जबकि सरकार की ओर से 18,000 रुपये के भुगतान का संदेश मोबाइल पर आया है। सूत्रों के अनुसार यह कोई एक किसान का मामला नहीं है। कई किसानों को इस योजना का पैसा नहीं मिला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई गई है। इसका शुभारंभ एक फरवरी, 2019 को हुआ था। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार सिरमौर में अब तक इस योजना में 77,780 किसानों को 1.27 अरब रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। नीरज ने किसान सम्मान निधि योजना के पैसे को लेकर एक शिकायत पत्र तहसीलदार नाहन को सौंपा है। तहसीलदार मायाराम शर्मा ने बताया कि शिकायत उन्हें मिली है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।