Arki assembly constituency by-election schedule announced as per the instructions of the Election Commission

वार्ड नम्बर 10 से 17 के लिए अब कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में 09 उम्मीदवारों ने लिए नामांकन वापिस

नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन वापसी के उपरान्त वार्ड नम्बर 10 से वार्ड नम्बर 17 तक के लिए अब कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज वार्ड नम्बर 10 से वार्ड नम्बर 17 के लिए कुल 09 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी।

हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर-10 चैंरीघाटी से कुल 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से इंदु, निवासी समीप जेबीटी, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), ईशा पराशर, निवासी टैंक रोड, सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा रानी, निवासी कमल लाॅज समीप टेलीफोन एक्सचेंज, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) की उम्मीदवार हैं।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-11 डिग्री काॅलेज से कुल 04 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से अनीश ठाकुर, निवासी समीप बीएल स्कूल शामती, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), अभय शर्मा, निवासी गांव डमरोग समीप बीएल स्कूल सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), अभिषेक ठाकुर, निवासी जगत निवास, गांव पाजो सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा दिव्य, निवासी गांव पाजो, सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह झाड़ू) के रूप में चुनाव मैदान में हैं। दिव्य को ‘चढ़ता सूरज’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर-12 सनी साईड से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से उषा शर्मा, निवासी ब्रह्म निवास-2, रेडक्रास रोड सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा मंजुला, निवासी स्वास्तिक विला, सनी साईड सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-13 कलीन से 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें नरेंद्र कुमार, निवासी मकान नम्बर-121, गांव कलीन सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), कुमारी भावना, निवासी कलीन सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) तथा मीरा आनंद, निवासी मकान नम्बर-140, कलीन सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार है।
वार्ड नम्बर-14 हाउसिंग बोर्ड से 03 उम्मीदवार चुनाव में हैं। इनमें नरेश गांधी, निवासी हाउस नम्बर 278, एचबी काॅलोनी फेज-1, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), राजीव कुमार, हाउस नम्बर-101 एचबी काॅलोनी सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा सुशील, निवासी दर्शन काॅटेज आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-15 तहसील पटरार से 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें आशा जम्वाल, निवासी सांईटिस्ट काॅलोनी शामती आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), नेहा, निवासी मकान नम्बर-4, वार्ड नम्बर-15, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा संतोष ठाकुर, निवासी सांईटिस्ट काॅलोनी, खुण्डीधार सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) की उम्मीदवार हैं।
हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर-16 रबौण आंजी से कुल 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें अनीता, निवासी गांव रबौण समीप शिव मन्दिर सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), अनुराधा, निवासी रबौण सोलन, आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), आशा, निवासी गांव रबौण सोलन, आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह चढ़ता सूरज), सपना, निवासी रबौण सोलन, आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह कार) तथा सीमा, निवासी रबौण सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ से कुल 06 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें अंकुश शर्मा, निवासी पार्वती निवास, चम्बाघाट सोलन आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), धर्मपाल ठाकुर, निवासी गांव बेर की सेर, चम्बाघाट सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह चढ़ता सूरज), बंसी लाल गाजटा, निवासी गाजटा निवास न्यू कथेड़ सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह कार), राजेश कुमार, निवासी गांव बेर की सेर, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), विकास ठाकुर निवासी कथेड़, समीप एचआरटीसी वर्कशाॅप सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह ताला और चाबी) तथा सरदार सिंह ठाकुर, निवासी शारदा फार्म कथेड़ सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) के उम्मीदवार हैं।