कॉर्पोरेट अमेरिका में भारतीय मूल के पेशेवरों की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है. हाल ही में फोर्ड ने पंजाब में जन्मे कुमार गल्होत्रा को अपने ग्लोबल प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. गल्होत्रा का फोर्ड में ग्लोबल प्रेसिडेंट नियुक्त किया जाना भारत के लिए गर्व का क्षण है.
1965 में पैदा हुए गल्होत्रा अमेरिका जाने से पहले भारत में पले-बढ़े. उन्होंने मिशिगन विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली. पढ़ाई पूरी करने के बाद गल्होत्रा ने अपना करियर शुरू किया. 2012 में जापान में माज़दा के लिए काम करने के बाद वो फोर्ड में शामिल हो गए और लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने 1 मार्च, 2018 से फोर्ड ग्रुप के उपाध्यक्ष और फोर्ड उत्तरी अमेरिका के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
गल्होत्रा फोर्ड मोटर कंपनी (2017-2018) के चीफ मार्केटिंग अधिकारी भी रह चुके हैं.