Foreign Currency Reserve: दो साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया विदेशी मुद्रा भंडार, लगातार 9वें सप्ताह हुई है कमी

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। यह लगातार 9वां सप्ताह है, जबकि इसमें कमी हुई है। इससे पहले बीते जुलाई में भी लगातार चार सप्ताह तक इसमें कमी हुई थी। इसके बाद महज एक सप्ताह इसमें बढ़ोतरी हई थी। इसके बाद पांच अगस्त, 12 अगस्त और 19 अगस्त, 26 अगस्त, 2 सितंबर, 9 सितंबर, 16 सितंबर, 23 सितंबर और 30 सितंबर 2022 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में फिर कमी हुई है। इस बार मतलब 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें 4.854 अरब डॉलर की कमी हुई है।

Foreign exchange reserves fall again by $ 4.854 billion (File Photo)
विदेशी मुद्रा भंडार में फिर 4.854 अरब डॉलर की गिरावट (File Photo)

फिर लगातार 9वें सप्ताह हुई है कमी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिली सूचना के अनुसार 30 सितंबर 2022 को समाप्त सप्ताह में अपना विदेशी मुद्रा भंडार 4.854 अरब डॉलर घटकर 532.664 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले 23 सितंबर 2022 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.134 अरब डॉलर घटकर 537.518 अरब डॉलर रह गया था। पिछले महीने पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह से यह लगातार घट रहा है। हालांकि, बीते 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 अरब डॉलर बढ़ कर 573.875 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। उससे पहले देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चार सप्ताह तक गिरावट हुई थी।

मुंबई: देश के फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) में फिर कमी हुई है। यह लगातार 9वां सप्ताह है, जबकि इसमें गिरावट हुई है। इसका असर देश के विदेशी मुद्रा भंडार (India’s foreign exchange (forex) reserves) पर दिखा है। तभी तो 30 सितंबर 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.854 अरब डॉलर की कमी हुई। यह जुलाई 2020 के बाद का न्यूनतम स्तर है।

फॉरेन करेंसी असेट भी घटे
आरबीआई (RBI) की तरफ से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट के कारण 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है। एफसीए दरअसल समग्र भंडार का एक प्रमुख हिस्सा होता है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एफसीए 4.406 अरब डॉलर घटकर 472.807 अरब डॉलर रह गया। डॉलर के संदर्भ में एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है।

स्वर्ण भंडार में भी हुई कमी
आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) में भी कमी हुई है। अब इसका मूल्य 28.1 करोड़ डॉलर घटकर 37.605 अरब डॉलर पर आ गया है। पिछले सप्ताह भी इसमें 30 करोड़ डॉलर की कमी हुई थी और यह घट कर 37.886 अरब डॉलर पर आ गया था।

एसडीआर में बढ़ोतरी
समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 16.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.427 अरब डॉलर हो गया। आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के पास सुरक्षित देश का मुद्रा भंडार 4.826 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।