विदेशी भी अपना रहे भारतीय संस्कृति! कपल ने मंदिर में लिए सात फेरे, हिन्दू रीति-रिवाज से की शादी

Indiatimes

उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर में एक मुस्लिम दंपति ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. दोनों 9 बच्चों के माता-पिता हैं. शादी के भी 18 साल हो चुके थे. इसके बावजूद भारत भ्रमण पर आए मुस्लिम दंपति ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक बाबा भोलेनाथ के त्रिलोचन महादेव मंदिर में दोबारा विवाह किया.

Muslim couple in UP married according to Hindu customsIT

हिंदू-रीति रिवाज से की शादी

मंदिर के पुजारी रवि शंकर गिरी के मुताबिक, मुस्लिम दंपति की उम्र 40 से 45 के बीच की है. दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. वहीं, दुल्हन केशा खलीफा का कहना है कि उनके दादा भारतीय मूल के हिंदू हैं और उनकी जड़े भारत से जुड़ी हैं. वो अमेरिका के मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अपने पति कियामह दीन खलीफा के संग भारत घूमने आई थीं. भारत में कपल ने वाराणसी के घाटों, मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया. इस दौरान उनको हिंदू संस्कृति से इतना लगाव हो गया कि उन्होंने फिर से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करने का फैसला किया.

Muslim couple in UP married according to Hindu customsNTL

बता दें, बीते शनिवार को कपल ने जौनपुर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर जाकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया. कपल मंदिर प्रशासन से शादी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी अपने साथ लेकर गया.