गर्मी आने से पहले ही वन विभाग सोलन अलर्ट दिखाई दे रहा है। आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए वन विभाग जल्द ही जंगल से चील की पत्तियों को हटाएगा वन विभागगर्मियों का मौसम आते ही सबसे ज्यादा घटना जो देखने को मिलती है वह है आग की घटना। आपको बता दे की कई बार हल्की सी चिंगारी से भी आग लग जाती है। वही दूसरी ओर लोगो द्वारा जानबूझ कर आग लगाई जाती है जिसका असर वनों पर देखने को मिलता है वही ज्यादा जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी कुणाल अंग्रिश ने बताया की 1 अप्रैल से फॉरेस्ट का फायर का सीजन स्टार्ट हो गया है जिसमे जंगल में फायर लाइन को व्यवस्थित किया जाता है और सड़क पर कही चील के पते गिरे हो तो उन मे आग लगाई जाती और सड़क को साफ किया जा जाता है। जिस से आग न फैले।
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की अगर किसी क्षेत्र मे आग लगी हो तो उन्हें सेटेलाइट के द्वारा पता चलता है जिसकी सूचना सभी कर्मचारियों को मिल जाती है। साथ ही उन्होंने कहा की घासनियो के द्वारा भी आग लगने की आशंका बनी रहती है और आग वन क्षेत्र में पहुंचती है। प्रत्येक वर्ष हो रही आगजनी की घटनाओं से लाखों की वन संपदा नष्ट हो जाती है।