वन माफिया ने खैर के 200 पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी, विभाग ने 2 कर्मी किए निलंबित

वन मंडल नूरपुर के तहत मिंझग्रां क्षेत्र बीट में खैर के पेड़ों के अवैध कटान की सूचना के मिलने के बाद वन विभाग धर्मशाला के मुख्य अरण्यपाल डीआर कौशल के नेतृत्व में वन विभाग की 24सदस्यीय टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत इस मामले में…

नूरपुर (ब्यूरो): वन मंडल नूरपुर के तहत मिंझग्रां क्षेत्र बीट में खैर के पेड़ों के अवैध कटान की सूचना के मिलने के बाद वन विभाग धर्मशाला के मुख्य अरण्यपाल डीआर कौशल के नेतृत्व में वन विभाग की 24सदस्यीय टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत इस मामले में विभाग के 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। जानकारी अनुसार उक्त वन बीट में फरवरी और मार्च के महीने में कुछ निजी ठेकेदारों द्वारा 200 से अधिक खैर के पेड़ों को कथित तौर पर काट दिया गया था। काटे गए पेड़ों का निरीक्षण और गिनती अभी जारी है और जांच पूरी होने में 10-15 दिन लगने की संभावना है। डीआर कौशल ने कहा कि निजी ठेकेदारों सहित नूरपुर वन विभाग के तत्कालीन अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जो पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए हैं। सूत्रों के अनुसार वन माफिया ने मिंझग्रां वन बीट के व्यापक वन क्षेत्र में खैर के पेड़ काटने के बाद सबूत मिटाने के लिए पेड़ों को जड़ों सहित उखाड़ दिया था। वन विभाग ने क्षेत्र के एक वन रेंज अधिकारी तथा 3 वन रक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया था।