सोलन में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियाँ आरम्भ हो चुकी है | ऐतिहासिक ठोडो मैदान में पुलिस होम गार्ड और अन्य टुकड़ियां मार्च पास्ट को आकर्षक बनाने के लिए अभ्यास में जुटी हुई है और खूब पसीना बहा रही हैं | मार्च पास्ट अच्छी और बेहतरीन हो इसके लिए डीएसपी योगेश जोशी स्वयं तैयारियाँ को जायज़ा ले रहे हैं | उन्होंने बताया कि कोविड के चलते टुकड़ियां इस बार मार्च पास्ट में कम रहेंगी लेकिन जो टुकड़ियां मार्च पास्ट में सलामी ले रही हैं उनके जोश में कोई कमी नहीं है | उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस धूमधाम से सोलन में मनाया जाएगा जिसके सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही है | उन्होंने बताया कि इस बार खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे |
अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी योगेश जोशी ने बताया कि कोविड संक्रमण के चलते उस स्तर पर तो गणतंत्र दिवस नहीं मनाया जाएगा जिस स्तर पर गतवर्षों में मनाया जाता रहा है | इस बार मार्च पास्ट में स्कूल की टुकड़ियां भाग नहीं ले रही है | कुछ टुकड़ियों के माध्यम से ही सलामी दी जाएगी | लेकिन उत्साह में कोई कमी न रह जाए और मार्च पास्ट आकर्षक और बेहतरीन हो इसके लिए आवश्यक अभ्यास किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि स्वरूप बेशक इस बार छोटा रहेगा लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं है |