एचआरटीसी के अधिकारियों ने मंगलवार को विधानसभा से आईजीएमसी-पीजीआई रूट पर टेंपो ट्रैवलर का परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह के हाथों हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करवाया था। एचआरटीसी ने दावा किया था कि लंबे समय से लोगों की मांग पर यह सेवा शुरू की गई है। टेंपो ट्रैवलर शुरू करने से दो दिन पहले एचआरटीसी प्रबंधन ने एक अधिकारी को औपचारिकताएं पूरी करने चंडीगढ़ भेजा था। बैठक में चंडीगढ़ प्रशासन ने मौखिक तौर पर सेवा शुरू करने की अनुमति दी थी।
बुधवार सुबह अधिकारियों ने लिखित अनुमति मांगी। बुधवार को शिमला से सुबह साढे़ छह बजे पीजीआई के लिए एचआरटीसी का टेंपो ट्रैवलर रवाना हुआ था। टेंपो में मैहली से पीजीआई की दो, पंथाघाटी से चंडीगढ़ के लिए एक, शिमला से कुमारहट्टी की 5 और सोलन से चंडीगढ़ की 4 सवारियां रवाना हुई थीं। किरकिरी से बचने के लिए एचआरटीसी अधिकारियों ने वीरवार को टेंपो ट्रैवलर शिमला से चंडीगढ़ सेक्टर 43 आईएसबीटी तक चलाने की तैयारी की है। टेंपो ट्रैवलर के संचालन की लिखित अनुमति न होने से यह सेक्टर 43 आईएसबीटी के भीतर भी प्रवेश नहीं कर पाएगा।
जल्द पूरी हो जाएंगी औपचारिकताएं : एमडी
कार्यालय में न होने के कारण टेंपो ट्रैवलर को रोके जाने के विषय में मुझे जानकारी नहीं है। यदि कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं तो इन्हें पूरा कर गाड़ी का संचालन जल्द शुरू कर दिया जाएगा।–