राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में पीटीए की आम सभा में कार्यकारिणी का गठन

राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में पीटीए की आम सभा में कार्यकारिणी का गठन

राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल, में सत्र 2022-23 के लिए अध्यापक अभिभावक संघ (पी. टी. ए.) की आम सभा में कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने स्वागत किया। इस बैठक में इस्माइल खान को सर्वसम्मति से पी.टी.ए. अध्यक्ष और राधा देवी उपप्रधान पद के लिए निर्वाचित हुए। पवन कुमार उप सचिव और सुनीता देवी कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए। इसके अतिरिक्त राजेन्द्र कुमार, कन्हिया लाल, अमिता देवी व मीरा देवी सदस्यों के रूप में चयनित किये गए। इस अवसर पर डॉ. मुनीष ठाकुर ने अध्यापक अभिभावक संघ के गठन के महत्व को उजागर करते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय की प्रमुख गतिविधियों पर प्रकाश डाला और महत्वपूर्ण उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए अभिभावकों की भूमिका भी हमेशा ही महत्वपूर्ण रहती है। इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए ही अध्यापक अभिभावक संघ का गठन किया जाता है। इसके साथ-साथ महाविद्यालय की विभिन्न जरूरतों व महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन की यथास्थिति का जायजा लेते हुए अन्य प्राथमिकताओं पर भी गहनता से चर्चा की गई।