ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ने ऋषभ पंत को दी सलाह, कहा- इस दिग्गज को फोन घुमाओ और टिप्स लो

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को काफी जूझना पड़ा। पंत पांचों में से एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके। इसके बाद उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई।

ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। हालांकि, उनके लिए बतौर कप्तान शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले दो मैचों में टीम इंडिया को हार मिली। हालांकि, बाद में भारत ने वापसी करते हुए दो मैच जरूर जीते, लेकिन उनका प्रदर्शन जरूर सवालों के घेरे में आ गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को काफी जूझना पड़ा। पंत पांचों में से एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके। इसके बाद उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटरों ने पंत को थोड़ा समय देने के लिए कहा है। इसी फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग भी शामिल हो गए हैं।  

हॉग ने कहा है कि पंत को खुद को बैक करना चाहिए। हॉग ने कहा कि पंत को चाहिए कि जब वह कप्तानी करें तो कोई उनके द्वारा लिए गए फैसले पर सवाल नहीं कर सके और वह अपने फैसले पर अडिग रहें। हॉग ने यह भी कहा कि पंत को या तो भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को फोन करना चाहिए या कप्तानी के बारे में कोई संदेह होने पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात करनी चाहिए।
हॉग ने कहा- पंत को और अधिक निर्णायक होने की जरूरत है। मैदान के बीच में उन्हें जाकर सबकुछ कंट्रोल करना चाहिए। पंत अन्य खिलाड़ियों को अपने फैसलों में आने और अपने फैसलों को प्रभावित करने की अनुमति न दें। अगर उन्हें कुछ सीखने की जरूरत है तो एमएस धोनी को फोन करें या राहुल द्रविड़ से बात करें। उनसे सुझाव लें और खुद को बैक करें, क्योंकि जब वह खुद का बैक करते हैं तो हम जानते हैं कि वह कुछ भी हासिल कर सकते हैं।
हॉग ने ये बातें अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम  रोहित शर्मा के नेतृत्व में घरेलू मैदान पर अजेय थी। 51 साल के हॉग ने कहा कि इस साल भारत की कप्तानी करने वाले अन्य खिलाड़ियों के साथ रोहित के नाबाद रिकॉर्ड की तुलना करना अनुचित है।
हॉग ने कहा कि रोहित ने अभी तक विदेशी जमीन पर टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है। उन्होंने कहा- भारत में कप्तानी हमेशा चर्चाओं में रहती है। खासकर जब टीम इंडिया हार रही हो। किसी ने कहा कि रोहित शर्मा का 2022 में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 11 में से 11 मैच जीते हैं। हालांकि, ये याद रखें कि रोहित शर्मा ने विदेश में कप्तानी नहीं की है। 
हॉग ने कहा- इसलिए एक बार जब वह विदेशी जमीन पर कप्तानी कर लें उसके बाद कोई धारणा बनाएं। ये देखने वाली बात होगी कि विदेशी जमीन पर रोहित दबाव कैसे झेलते हैं। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे। यह बतौर नियमित कप्तान रोहित का विदेशी जमीन पर पहला मैच होगा।