दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को काफी जूझना पड़ा। पंत पांचों में से एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके। इसके बाद उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई।
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। हालांकि, उनके लिए बतौर कप्तान शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले दो मैचों में टीम इंडिया को हार मिली। हालांकि, बाद में भारत ने वापसी करते हुए दो मैच जरूर जीते, लेकिन उनका प्रदर्शन जरूर सवालों के घेरे में आ गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को काफी जूझना पड़ा। पंत पांचों में से एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके। इसके बाद उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटरों ने पंत को थोड़ा समय देने के लिए कहा है। इसी फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग भी शामिल हो गए हैं।