नगर निगम शिमला का चुनावी माहौल सत्तारूढ़ व विपक्षी दल की बयानबाजी से गर्म है। बीजेपी पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ ने कांग्रेस सरकार पर कर्मचारियों व प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आने के आरोप लगाए हैं।
बीजेपी पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक घनश्याम शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस छल व झूठ बोलकर सत्ता में आई है। दस गारंटियां दी गई है, लेकिन नीति व नीयत ठीक न होने से चार महीने बाद भी कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है।
घनश्याम ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ, जब भी कांग्रेस को लगा कि बीजेपी सत्ता में रिपीट हो सकती है, तभी कांग्रेस ने बड़ा झूठ बोला है। चार महीने में ओपीएस की एसओपी से आगे सरकार नहीं बढ़ पाई है। कर्मचारियों से अंडरटेकिंग तक नहीं ली गई है। डीए की नोटिफिकेशन निगम चुनावों को देखते हुए आनन-फानन में की गई है। कांग्रेस सरकार की कथनी करनी में अंतर है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन टुकड़ों में नहीं मिलनी चाहिए।