भाजपा के पूर्व विधायक रवि बोले-चुनाव जरूर लड़ूगा; कहां से-यह हाईकमान बताएगा

 

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में कांगड़ा के देहरा विधानसभा से आजाद विधायक होशियार सिंह हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए हैं. तब से देहरा की सियासत में उबाल आ गया है. क्योंकि यहां से पूर्व विधायक रविंद्र रवि को टिकट मिलने पर अब संशय बन गया है.

देहरा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के कद्दावर नेता रविंदर रवि भाग्य भरोसे हो गए हैं.

मंगलवार को विधायक भाजपा मंडल देहरा ने कार्यकारिणी की बैठक के बाद देहरा में प्रेसवार्ता के बाद हंगामा बरपा. जब से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भाजपा के हुए हैं तभी से देहरा में भाजपा की टिकट किसको मिलेगी इसकी लड़ाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सुमित शर्मा सह प्रभारी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि, जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने की सयुंक्त प्रेसवार्ता की. भाजपा विधायक होशियार सिंह के बारे में पूछे गए सवाल पर रविन्द्र रवि ने तंज कसते हुए कहा कि जनता को तय करना है कि उसे सड़कें चाहिए, पानी की स्कीमें, कुर्सियां या दरिया और शराब की बोतलें चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे 2017 के विधानसभा चुनावों में बंटी थी शराब, तभी जीते थे होशियार सिंह चुनाव.

दूसरी ओर, अब देहरा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के कद्दावर नेता रविंदर रवि भाग्य भरोसे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बार विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे और कहां से लड़ना है, यह पार्टी हाई कमान को तय करना है. उन्होंने कहा कि भाग्य की रेखाएं कुछ भी करवा सकती हैं. 2012 में उनका करियर समापन की ओर था. इसी बीच उन्हें पार्टी ने देहरा भेज दिया। यह उनकी नई कर्मभूमि बनी. लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया और रिकार्ड मतों से विजयी बना दिया था. रविंद्र सिंह रवि सुनहेत में मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

बैठक में नहीं आए होशियार सिंह

साल 2017 के चुनाव में हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनमें ही कोई कमी रही होगी, जो जनता ने उन्हें नहीं चुना. 2017 के चुनाव में जनता लोक-लुभावने नारों में फंस गई. गौरतलब है कि 2017 में होशियार सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. जब रविंद्र सिंह रवि से पूछा गया इस बार 44 से भाजपा के 46 विधायक हो गए हैं आप किस तरह देखते हैं, तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनेगी. इस बार भाजपा विधायकों की संख्या 50 से ऊपर जाएगी. उधर, हाल ही में भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायक होशियार सिंह इस बैठक में नहीं पहुंचे थे. उनके न आने के सवाल पर रविंदर रवि ने कहा कि यह संगठन का काम है, किसे बुलाना है यह पहले से तय होता है.