pawan gupta solan municipal committee solan

नगर निगम के वार्डों को लेकर डीसी सोलन से मिले  पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता 

सोलन (SOLAN) में नगर निगम को लेकर  खींच तान चली है | जब से जिला प्रशासन द्वारा वार्डों की घोषणा की है तब से सब के दिलों की धड़कन तेज़ हो गई है |  क्योंकि वार्डों की संख्या बदलने की वजह से   उनका राजनीतिक आंकड़ों का  समीकरण   बदल चुका है |  वार्डों में लड़ने के इच्छुक व्यक्ति काफी समय से अपने वार्डों में अपनी हाजरी लगा रहे थे   मतदाताओं के दिलो को जीतना चाह रहे थे और अब उन्हें पता चल रहा है कि अब वह उस वार्ड से नहीं लड़ पाएंगे | जिसकी वजह से कहीं न कहीं इस बात से उन्हें  मायूसी भी   हाथ लगी है |   यही वजह है कि कई  राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले शीर्ष के खिलाड़ी   नए वार्डों  को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज  करा  चुके है तो कुछ कर रहे है  ताकि जो बिसात वह बिछा रहे थे उस पर असर न पड़े |

नगर परिषद सोलन के  पूर्वअध्यक्ष पवन गुप्ता (PAWAN GUPTA )  ने बताया कि उन्हें  कई वार्डों के प्रतिनिधि मिले है जिनके द्वारा नए वार्डों के विस्तारीकरण को लेकर आपत्तियां  दर्ज की गई है | इन आपत्तियों को लेकर वह सोलन के उपायुक्त के सी चमन से मिले है और उन्हें इन आपत्तियों के  बारे में अवगत करवाया है | जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया है कि सभी आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन कार्रवाई अमल में लाएगा और अगर कोई त्रुटि वार्डों की डीलिमिटेशन में  रह गई है और उस समय रहते दूर किया जाएगा | उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी इस बारे में सोलन  वासियों को    आश्वासन दे चुके है कि सोलन वासियों की सहमति के अनुसार ही नगर निगम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |