पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बिलासपुर में मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जाहिर की खुशी, कहा पीएम मोदी हिमाचल को मानते हैं अपना दूसरा घर,

हमीरपुर

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बिलासपुर में 5 अक्टूबर को मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दो ही प्रधानमंत्री हुए हैं जिनमें स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोकि हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं। हिमाचल के लिए गर्व की बात है। वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस के समय में किसी भी तरह का औद्योगिक पैकेज हिमाचल के लिए नहीं दिया गया है।  जबकि भारतीय जनता पार्टी के समय ही हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज स्वीकृत किया गया था। जिससे हिमाचल को लाभ हुआ है।

वीओ 1 — पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बिलासपुर में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है।  उन्होंने बताया के भारतीय जनता पार्टी के दो ही प्रधानमंत्री हुए हैं जिनमें पहले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई दूसरे नरेंद्र मोदी हैं। दोनों ही प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं। जोकि हिमाचल के लिए गर्व की बात है। धूमल ने बताया कि पांच अक्तूबर के दिन दशहरा उत्सव भी है इसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रक पार्किंग तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा बिन मांगे ही हिमाचल को बहुत कुछ दिया है।