हिमाचल के पूर्व सीएम धूमल बोले- देश को बचाना है तो मोदी को बार-बार लाना होगा

 हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की ग्रामू पंचायत भरनांग में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा देश को बचाने के लिए हर बार जनता को पीएम मोदी को लाना सुनिश्चित करना होगा. ग्राम पंचायत भरनांग में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का जनता ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर, जिला परिषद चेयरमैन बबली देवी, भाजपा मीडिया प्रभारी अंकुश दत शर्मा भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दिया था कि राम कभी हुए नहीं और काल्पनिक चित्र थे. उन्होंने कहा कि आज जनता ने पीएम मोदी को लाया है और राम मंदिर भी बना है तो धारा 370 भी खत्म हुई है. उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक है और लोगों को तय करना है, क्योंकि लोगों को तुलना करनी होगी कि कौन पार्टी देश के लिए काम करती है. उन्होंने कहाकि देश को बचाना है तो मोदी को बार-बार लाना होगा.

विज्ञापन

धूमल ने कहा कि जो राष्ट्र समाज और कौम अपना इतिहास भूल जाती है और उसको इतिहास भुला देता है, इसलिए अपना इतिहास हमेशा याद रखना चाहिए. बड़े बुजुर्ग यहां पर बैठे हैं, उनको क्षेत्र का इतिहास पता है. उनको पता है यहां विकास कैसे हुआ है. नई योजनाएं लाओ, उनको लागू करो, विकास को आगे बढ़ाओ लेकिन साथ में अपना पुराना इतिहास भी याद रखो.