इंग्लैंड की हार पर पूर्व लेग स्पिनर ने ली चुटकी, बोले- ‘अब ये मत कहना कि DLS गेम स्पिरिट नहीं है’

अमित मिश्रा ने ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम की चुटकी. (AP)

अमित मिश्रा ने ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम की चुटकी.

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बीसवें मुकाबले में आयरलैंड ने दिग्गज टीम इंग्लैंड को 5 रनों से हराया. बारिश होने के कारण आयरलैंड को डकवर्थ लुइस नियम (DLS Method) के आधार पर जीत दी गई. इंग्लैंड के लिए यह बेहद दुखद रहा. जब मैच का फैसला हुआ था. तब मोईन अली (Moeen Ali) 12 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे थे. आयरलैंड की इस जीत के बाद अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इंग्लैंड टीम की चुटकी ली.

अमित मिश्रा ने आयरलैंड टीम के लिए चीयर किया और इंग्लैंड टीम की चुटकी लेते हुए एक मजेदार ट्वीट किया. मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘क्रिकेट आयरलैंड को इस बड़ी जीत के लिए बधाई. आशा है कि इंग्लैंड यह नहीं कहेगा कि डीएलएस के माध्यम से जीतना खेल भावना में नहीं है’. इस ट्वीट को फैंस लगातार शेयर कर रहे हैं.

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और स्कोर को 157 तक पहुंचाया. चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिए. मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन बारिश ने मैच में डीएलएस नियम को अपनाने पर मजबूर किया.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में बारिश का खतरा एक के बाद एक मैच में लगातार दिखाई दे रहा है. बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में भी बिना किसी गेंद के मैच को रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स से संतोष करना पड़ा. वहीं जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में भी बारिश हुई, जिसके कारण मैच को रद्द कर दिया गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की दिखाई दे रही थी.