पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में किया नामांकन
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कांग्रेस की टिकट पर धर्मशाला से आज शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एसडीएम धर्मशाला कार्यालय चुनाव रिटर्निंग ऑफिस में वह अपने परिवार व समर्थकों के साथ पहुंचे, और नॉमिनेशन फाइल किया। इससे पहले दाड़ी मेला मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार की जनसभा भी आयोजित की गई, जिसमें भी काफी लोग मौजूद रहे। सुधीर शर्मा ने नामांकन दाखिल करते ही धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 5 साल 2012 से 2017 में हुए विकास कार्य को एक बार फिर से गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कार्यो को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पर्यटन की दृष्टि से बहुत अधिक काम करने की जरूरत है, जिसे लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। यहां के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार यहां पर ही मिल पाएगा, ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान धर्मशाला के 99 वर्षीय गोरखा समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के पुराने पदाधिकारी सहित महिला व चौधरी समुदाय की भी पदाधिकारी को अपने नामांकन टीम में शामिल रखा।