Former minister Sudhir Sharma distributed Kovid security kit to journalists

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने पत्रकारों को बांटी कोविड सुरक्षा किट

शिमला, 07 जून। पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कोरोना का में लोगों की मदद के लिए शुरू की गई शक्ति हेल्पलाइन के तहत सोमवार को प्रेस क्लब शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किट प्रदान किए। कोविड सुरक्षा किट में पत्रकारों को एन95 मास्क, हेंड ग्लब्स, हैंड कैप्सूल, सेनेटाइजर और विटामिन सी का वितरण किया गया। सुधीर शर्मा ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल में समाज हित में मीडिया की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।पत्रकार इस जानलेवा संक्रमण से बचाव में आम आदमी को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। पत्रकारों ने इसके लिए अपनी जान को भी जोखिम में डाला है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा किए जा रहे कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के प्रयासों की हर किसी को प्रशंसा करनी चाहिए।

सुधीर शर्मा ने बताया कि संकट की घड़ी में सबको एक-दूसरे के साथ खड़ा रहकर महामारी की चपेट में आए लोगों की यथासंभव सहायता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लोगों की सहायता के लिए शक्ति हेल्पलाइन शुरू की गई है। इसके माध्यम से लोगों को एंबुलेंस की सुविधा,ऑक्सीमीटर, दवाइयां, राशन व होम आइसोलेट व्यक्ति तक भोजन पहुंचाया जा रहा है।लोगों की मांग पर इस कार्यक्रम को अब वह हर घर तक लेकर जा रहे हैं तथा उनकी प्राथमिकता फ्रंट लाइन वर्कर्स तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की है, क्योंकि कोरोना की इस आपदा में वे अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शक्ति हेल्पलाइन 24 घंटे उपलब्ध है।
शक्ति हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों को कोविड अस्पतालों व अन्य सेंटरों, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड टीकाकरण केंद्र की उपलब्धता इत्यादि की जानकारी दी जाती है।प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष अनिल हैडली ने मीडिया कर्मियों को कोविड सुरक्षा किट प्रदान करने के लिए सुधीर शर्मा का आभार जताया और शक्ति हेल्पलाइन शुरू करने के उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट औऱ शिमला नगर निगम के पूर्व पार्षद सुशांत कपरेट सहित अन्य अतिथि भी मौजूद रहे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल हैडली, महासचिव देवेंद्र वर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।