Former MLA Suicide : करसोग के पूर्व विधायक मस्त राम ने होटल में की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट भी बरामद

पूर्व विधायक ने एक निजी होटल में कमरा लिया था। रात को खाना खाने के बाद सुबह करीब 10:30 बजे चाय पी। करीब 12:00 बजे उन्होंने चैकआउट करना था। जब काफी देर तक वह नहीं आए तो होटल प्रबंधक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। 

पूर्व विधायक मस्तराम(फाइल)
पूर्व विधायक मस्तराम(फाइल) – फोटो : संवाद

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग हलके के पूर्व विधायक मस्त राम(75)ने सुंदरनगर के एक होटल में आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि एएसपी आशीष शर्मा ने की है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम चार बजे पूर्व विधायक ने एक निजी होटल में कमरा लिया था। रात को खाना खाने के बाद सुबह करीब 10:30 बजे चाय पी। करीब 12:00 बजे उन्होंने चैकआउट करना था। जब काफी देर तक वह नहीं आए तो होटल प्रबंधक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया।

उसके बाद भी कोई रिस्पांस नहीं आया तो दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला तो वह अंदर पंखे से लटके हुए थे। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में विधायक ने लिखा- अपनी मौत का खुद जिम्मेवार हूं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। बैग में जो 60,000 हैं वह पत्नी को दे दिए जाएं। वहीं पुलिस ने कमरा सील कर दिया गया है। एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। परिजनों को भी सूचित किया गया है। परिजनों के आने के बाद ही शव को उतारा जाएगा। पुलिस होटल स्टाफ के बयान भी दर्ज कर रही है।