चीन की सोशल मीडिया से भी गायब पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ का नाम, जिनपिंग की मीटिंग में हुई थी भारी बेइज्जती

Hu Jintao National Congress News : जिंताओ ने वर्ष 2010 में 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण किया था। घटना का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें जिंताओ मीटिंग से जाने को लेकर अनिच्छुक दिख रहे हैं

बीजिंग : चीन के पूर्व राष्ट्रपति की शनिवार को पार्टी कांग्रेस में भारी बेइज्जती हुई। अब उनका नाम देश में इंटरनेट से भी हटा दिया गया है ताकि लोग उस घटना को याद न रखें। यह चीन में सोशल मीडिया पर लगे सेंसर और शी जिनपिंग की ताकत को दिखाता है। बीजिंग में शनिवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की नेशनल कांग्रेस का आखिरी दिन था। इस दौरान एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मीटिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ठीक बगल में बैठे हू जिंताओ को पकड़कर हॉल से बाहर कर दिया गया। अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति का हाथ पकड़ा और उन्हें जबरन बाहर ले गए।

हॉल से बाहर जाते हुए वह बेहद हैरान और स्थिति से अनजान नजर आए। उन्हें बाहर किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। लेकिन चीन की सरकारी मीडिया का दावा है कि वह ‘अस्वस्थ’ महसूस कर रहे थे। द सन की खबर के अनुसार, हू जिंताओ का नाम चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो से भी हटा दिया गया है। चीन में ट्विटर की जगह वीबो का इस्तेमाल किया जाता है जो बेहद सीमित और भारी सेंसर वाली रिपोर्ट्स को ही जगह देता है।

क्या वाकई बीमार थे हू जिंताओ?
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जिंताओ का नाम सर्च करने पर शनिवार से पहले की पोस्ट नजर आ रही हैं। जिंताओ को करीब 2000 सदस्यों के सामने बाहर कर दिया गया जिसकी सफाई बाद में सरकारी मीडिया की ओर से आई। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि जिंताओ को स्टेज से बाहर इसलिए कर दिया गया क्योंकि वह ‘अस्वस्थ्य’ महसूस कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया, ‘सत्र के दौरान जब उन्हें अस्वस्थ्य महसूस हुआ तब उनका हेल्थ स्टाफ उन्हें आराम के लिए हॉल के पास एक कमरे में लेकर गया। अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।’

जिनपिंग शासन के विरोध होने का दावा
कांग्रेस से जिंताओ को बाहर किए जाने का वीडियो न सिर्फ चीन बल्कि पूरी दुनिया ने देखा और अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाहर जाते हुए जिंताओ ने जिनपिंग को देखकर कुछ कहा जिसके जवाब में उन्होंने बस अपना सिर हिला दिया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि हू पार्टी के उस गुट से हैं जो शी के लगातार शासन पर आपत्ति जताते हैं। जिंताओ ने न केवल महासम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया, बल्कि पूरे सत्र के दौरान भी मौजूद रहे। सीपीसी की सभी बैठकें अति गोपनीय तरीके से होती हैं और इस तरह की घटना दुर्लभ है।