Hu Jintao National Congress News : जिंताओ ने वर्ष 2010 में 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण किया था। घटना का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें जिंताओ मीटिंग से जाने को लेकर अनिच्छुक दिख रहे हैं
बीजिंग : चीन के पूर्व राष्ट्रपति की शनिवार को पार्टी कांग्रेस में भारी बेइज्जती हुई। अब उनका नाम देश में इंटरनेट से भी हटा दिया गया है ताकि लोग उस घटना को याद न रखें। यह चीन में सोशल मीडिया पर लगे सेंसर और शी जिनपिंग की ताकत को दिखाता है। बीजिंग में शनिवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की नेशनल कांग्रेस का आखिरी दिन था। इस दौरान एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मीटिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ठीक बगल में बैठे हू जिंताओ को पकड़कर हॉल से बाहर कर दिया गया। अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति का हाथ पकड़ा और उन्हें जबरन बाहर ले गए।
हॉल से बाहर जाते हुए वह बेहद हैरान और स्थिति से अनजान नजर आए। उन्हें बाहर किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। लेकिन चीन की सरकारी मीडिया का दावा है कि वह ‘अस्वस्थ’ महसूस कर रहे थे। द सन की खबर के अनुसार, हू जिंताओ का नाम चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो से भी हटा दिया गया है। चीन में ट्विटर की जगह वीबो का इस्तेमाल किया जाता है जो बेहद सीमित और भारी सेंसर वाली रिपोर्ट्स को ही जगह देता है।