लंदन लौटे पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, पीएम पद के लिए पेश कर सकते हैं दावेदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छुट्टी बिताने के बाद जॉनसन शनिवार को लंदन वापस लौट आए हैं। वह प्रधानमंत्री की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो)
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन में आगामी शुक्रवार को नए प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हो सकता है। नए प्रधानमंत्री के पद के लिए सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी यानी टोरी सांसदों की पहली पसंद भारतीय मूल के ऋषि सुनक माने जा रहे हैं। हालांकि, इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अचानक इस रेस में सामने आकर मुकाबले को और रोचक बना दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छुट्टी बिताने के बाद जॉनसन शनिवार को लंदन वापस लौट आए हैं। वह प्रधानमंत्री की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

जॉनसन का दावा, मैं ही हार से बचा सकता हूं
‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सियासी उथल-पुथल के बीच बोरिस जॉनसन कंजर्वेटिव सांसदों के सामने एक बड़ा दावा कर रहे हैं कि केवल वो ही पार्टी को दिसंबर 2024 में होने वाले चुनावों में हार का सामना करने से बचा सकते हैं।  विपक्षी दल सत्तारूढ़ दल की लोकप्रियता के नुकसान का हवाला देते हुए मध्यावधि चुनाव की मांग कर रहे हैं, जिसके पास संसद में प्रचंड बहुमत है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोरिस जॉनसन अब ऋषि सुनक से साथ देने और अपनी वापसी के लिए दबाव डाल रहे हैं। पार्टी नेतृत्व का चुनाव अगले सप्ताह है, जिस पर शुक्रवार तक फैसला आने की उम्मीद है।

पीएम पद के ये तीन दावेदार  
बढ़ती कीमतों और टैक्स कटौती में नाकामी के कारण लिज ट्रस देश की सबसे कम कार्यकाल वाली प्रधानमंत्री के रूप में ब्रिटिश इतिहास में दर्ज हो गई हैं। उन्होंने पद ग्रहण करने के 45वें दिन इस्तीफा दे दिया और एक और एक सप्ताह के लिए कार्यवाहक पीएम का पद संभाल रही हैं। स्पष्ट दावेदारों ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन के अलावा हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता पेनी मर्डौंट भी दौड़ में हैं। शुरुआत में यह पांचतरफा लड़ाई थी, जिसमें रक्षा मंत्री बेन वालेस और वित्त मंत्री जेरेमी हंट भी शामिल थे। बाद में दोनों पीछे हट गए। बेन वालेस जॉनसन का समर्थन कर सकते हैं।

सर्वे में खास लोकप्रिय नहीं जॉनसन, निगाहें सुनक पर 
बोरिस जॉनसन ने मुश्किलों के बीच पहले पीएम के रूप में तीन साल पूरे किए। कोविड लॉकडाउन के दौरान हुई पार्टी उनके निष्कासन का कारण बनी। लेकिन वह कंजर्वेटिव सांसदों और पार्टी के एक वर्ग के बीच लोकप्रिय हैं, जो उन्हें ऐसे लोकलुभावन व्यक्ति के रूप में देखते हैं, जिसकी उन्हें जरूरत है। हालांकि कुछ चुनावी सर्वे उन्हें वर्तमान में मतदाताओं के बीच कम लोकप्रिय बता रहे हैं। एक प्रमुख एजेंसी द्वारा हाल ही में कराए गए सर्वेक्षण से पता चलता है कि 58 वर्षीय जॉनसन लिज ट्रस की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं, हालांकि सर्वे में शामिल अधिकांश लोगों की उनके बारे में प्रतिकूल राय थी। सभी की निगाहें करोड़पति वित्तीय सलाहकार और व्यवसायी ऋषि सुनक पर हैं, जो कोविड महामारी के दौरान यूके के वित्त मंत्री थे।