पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज
देश की एकलौती प्रधान महिला प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर देश प्रदेश में आज उन्हें याद किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी के साथ आला अधिकारियों ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर इंदिरा गांधी को याद किया.
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का हिमाचल प्रदेश से खास नाता रहा है. इंदिरा गांधी वह शख्सियत हैं, जिन्होंने शिमला के इसी ऐतिहासिक रिज मैदान से 25 जनवरी, 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की घोषणा की थी. इसके अलावा 1972 में पाकिस्तान के साथ हुए शिमला समझौते की गवाह भी हिमाचल की धरती ही बनी थी. इंदिरा गांधी राजनीति से रिटायर होने के बाद हिमाचल के मशोबरा में घर बनवाना चाहती थीं, लेकिन 31 अक्टूबर, 1984 को सफदरजंग स्थित आवास में उनके ही अंगरक्षक में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.