एनएच – 5 पर डेढ़घराट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 300 फुट नीची गिरी फॉर्च्यूनर गाड़ी,एक की मौत

– शिमला से घूमकर वापिस जा रहे थे यात्री,गाड़ी में सवार थे 7 लोग

सोलन जिला के एनएच – 5 पर कंडाघाट के पास डेढ घराट के पास एक फॉर्चुनर कार सड़क से करीब 300 फुट नीचे गिरने से एक युवक की मौत गई। इसमें चरखी-दादरी हरियाणा के 26 साल के सुमित की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार को देर रात करीब 2 से 3 बजे के आसपास हुआ है। पुलिस को इसकी जानकारी सुबह मिली। फार्चुनर गाड़ी में 7 लोग लोग थे, लेकिन इसमें एक ही युवक को गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई।

डीएसपी हैड क्वार्टर संतोष शर्मा ने कहा कि यह युवक हिमाचल शिमला घूमने आए थे और देर रात वापस लौट रहे थे। इसी दौरान डेढ घराट में कृषि विज्ञान केंद्र के पास करीब 300 फीट सड़क से नीचे गिर गई। इसमें एक युवक जिसका नाम सुमित है उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं घटना के कारणों की भी जांच हो रही है।