धरती से लेकर समंदर तक हर तरफ़ प्लास्टिक का कब्ज़ा हो चुका है. इंसानी गतिविधियों की वजह से प्लास्टिक बड़ी तादाद में हमारे आस-पास इकट्ठा हो रहा है. ये जानते हुए कि प्लास्टिक जल्दी नष्ट नहीं होता, प्लास्टिक के उपयोग में कमी नहीं आई है. कुछ दिनों पहले वैज्ञानिकों ने बताया कि माइक्रोप्लास्टिक हमारे फेफड़े तक पहुंच चुका है.
मिल गया प्लास्टिक का विकल्प?
वैज्ञानिक प्लास्टिक का विकल्प खोजने में लगे हुए हैं. कुछ समय पहले चीनी शोधार्थियों ने दावा किया था कि उन्होंने ऐसा प्लास्टिक बना लिया है जो 100 प्रतिशत बायडिग्रैडेबल है और एक हफ़्ते धूप या ऑक्सिजन के संपर्क में रहने पर पूरी तरह नष्ट हो जाएगा.
प्लास्टिक को खत्म करेगा एनज़ाइम
प्लास्टिक को नष्ट होने में सैंकड़ों साल लगते हैं. Science Alert की एक रिपोर्ट के अनुसार एक एनज़ाइम वैरिएंट से प्लास्टिक को नष्ट किया जा सकता है.
टेस्ट्स में पता चला है कि इस एनज़ाइम से एक हफ़्ते और यहां तक कि 24 घंटे में प्लास्टिक नष्ट हो गया.
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सस के वैज्ञानिकों ने ये एनज़ाइम विकसित की है. वैज्ञानिकों की टीम ने इस एनज़ाइम का नाम FAST-PETase (Functional, Active, Stable and Tolerant PETase) रखा है. उन्होंने प्राकृतिक PETase से ही इस एनज़ाइम को बनाया. विभिन्न वातावरण में इस एनज़ाइम द्वारा प्लास्टिक को नष्ट करने की रफ़्तार भी अलग दर्ज की गई. एनज़ाइम वैरिएंट द्वारा प्लास्टिक को बैसिक मॉलिक्यूलर यूनिट्स में तोड़े जाने के बाद, वैज्ञानिकों ने ये भी दिखाया कि प्लास्टिक को केमिकल प्रोसेस द्वारा दोबारा बनाया जा सकता है.
FAST-PETase बनाने में 51 अलग पोस्ट-कॉन्ज़यूमर प्लास्टिक कन्टेनर, पांच अलग प्लास्टिक फ़ाइबर्स, फ़ैबरिक्स, पानी की बोतल आदि पर शोध किया गया. एनज़ाइम ने हर तरीके के प्रोडक्ट को तोड़ कर अपनी योग्यता साबित की. इस एनज़ाइम से दुनिया से प्लास्टिक कम करने में मदद मिलेगी. ये न सिर्फ़ सस्ता बल्कि एक दीर्घकालिक उपाय भी है.
फ़िल्हाल बहुत से लोग न तो प्लास्टिक रिसाइकल कर रहे हैं और डम्प यार्ड या लैंडफ़िल्स में प्लास्टिक जमा हो रहा है. यहां प्लास्टिक के नष्ट होने की रफ़्तार काफ़ी कम है और प्लास्टिक के विकल्प की हम सभी को सख्त ज़रूरत है.