सोलन में बिजली बोर्ड पेंशनर्स द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस

जिला मुख्यालय सोलन में आज एक निजी होटल में बिजली बोर्ड पेंशनर्स दिवस मनाया गया,जिसमे प्रदेश भर के पेंशनरों ने भाग लिया। इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बिजली बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वी के सूद ने बताया कि आज सोलन में बिजली बोर्ड पेंशनर्स द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया है।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम मैं खास बात यह होती है कि सभी लोग एक दूसरे से मिल पाते हैं वही किसी भी व्यक्ति को आ रही दिक्कतों के बारे में भी इस दौरान इस कार्यक्रम में चुना जाता है इस दौरान वीके सूद ने कहा कि अभी तक हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा रिवाइज पेंशन के ऑर्डर बिजली बोर्ड पेंशनरों के लिए नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

प्रदेशाध्यक्ष वीके सूद ने  कहा कि पेंशनरों द्वारा एक सिस्टम बनाया गया है लेकिन बोर्ड में स्टाफ की बेहद ज्यादा कमी है इसको लेकर कई बार सरकार से भी बात की जा चुकी है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। सूद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान बिजली बोर्ड पेंशनरों द्वारा 1 करोड़ 97 लाख सीएम रिलीफ फंड में दिया गया था, उन्होंने कहा कि वे सरकार के साथ खड़े हैं लेकिन सरकार उनकी समस्याओं पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी अलाउंस कर्मचारियों को मिला करता था लेकिन अब वह बंद हो चुका है। उन्होंने सरकार से इन सब मांगों की तरफ ध्यान देने की मांग की है।