Himachal Pradesh Olympic Association meeting organized in Parwanoo

जुलाई माह  में रखी जाएगी  आधुनिक अस्पताल की नींव : राजीव सैजल 

सोलन  शहर से बाहर  चम्बाघाट के समीप आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाने के लिए काफी लम्बे समय से कवायद की जा रही है लेकिन अभी तक इसे अमलीजामा पहनाया नहीं जा सका है। इस अस्पताल का निर्माण जल्द हो इसके लिए आज स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पताल भूमि का निरीक्षण भी किया।  अस्पताल निर्माण को लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश  भी दिए गए। उन्होंने कहा कि परवाणु से शिमला के बीच ट्रामा सेंटर नहीं है इस लिए  दुर्घटनाओं में घायलों का इलाज सोलन में नहीं हो पाता है। यही वजह है कि वह चाहते हैं की इस अस्पताल का निर्माण जल्द किया जाए।  

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड  संक्रमण के चलते अस्पताल के निर्माण में देखी गई है लेकिन अब अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं  ताकि इस अस्पताल की नींव जुलाई में रखी जा सके।  उन्होंने कहा कि सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल काफी पुराना है और अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं नहीं है। इस लिए शहर की भीड़ भाड़ से दूर यह अस्पताल बनाया जाएगा ताकि शिमला सिरमौर और सोलन से आने वाले रोगियों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सके और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो।  उन्होंने कहा कि स्टाफ के रहने के लिए भूमि की कमी है जिसके लिए जल्द और ज़मीन देखी जाएगी।