जिला मुख्यालय के वार्ड 4 में अक्षय तृतीया के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शुभ मुहूर्त में डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के सौजन्य से बहुउद्देशीय भवन का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर सहित भाजपा के दिग्गज नेता भी मौजूद थे। कार्यालय भवन का भूमिपूजन उत्तर क्षेत्र के प्रचार प्रमुख बलवीर सिंह और डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सी एस चौहान ने किया। इस भवन में संस्कार केंद्र योग केंद्र करीब ढाई सौ लोगों की क्षमता का सभासागर और अन्य गतिविधियों के लिए विशेष केंद्रों की स्थापना की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय भी इसी भवन में स्थापित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता मौजूद थे। डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति के जिला महामंत्री डॉ हेमराज शर्मा ने बताया कि डॉ हेडगेवार समिति द्वारा बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें ऊना की सामाजिक गतिविधियों का केंद्र स्थापित किया जाएगा। बता दें कि इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वर्ष 1925 में विजय दशमी के दिन डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। उन्हीं की स्मृति में गठित की गई डॉ हेडगेवार समिति द्वारा बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जा रहा है।
2022-05-03