नैहली में चार करोड़ की सड़क का शिलान्यास

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा के धारटी क्षेत्र की तस्वीर वर्तमान भाजपा सरकार में पूरी तरह बदल रही है। उन्होंने कहा कि धारटी एक समय में उपेक्षित क्षेत्र माना जाता था, जबकि वर्तमान में धारटी में सड़क, पुल, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों जैसी मूलभूत सुविधाओं में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं। डाक्टर राजीव बिंदल ने यह बात बुधवार को नैहली पंचायत प्रवास के दौरान कही। उन्होंने नैहली पंचायत में चार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले धीड़ा-मौर्यों-नदाली-नियोण सड़क की आधारशिला के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

डाक्टर बिंदल ने कहा कि धारटी की नैहली पंचायत के दूरदराज में स्थित ग्रामीण क्षेत्र में यह सड़क दशकों से अपेक्षित थी। इस सड़क के बनने से नाहन विधानसभा क्षेत्र के साथ रेणुका विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। डाक्टर बिंदल ने कहा कि धारटी क्षेत्र में पेयजल, सड़क, पुल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की नई गाथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में लिखी जा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा उपाध्यक्ष आरआर शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, जिला महामंत्री तपेंद्र शर्मा, मनीष चौहान, बीडीसी अध्यक्ष अनिता शर्मा, उपाध्यक्ष हीरा देवी, जिला परिषद सदस्य निर्मला शर्मा, नैहली पंचायत प्रधान सरिता देवी, उपप्रधान सिरमौर सिंह, युवा मोर्चा के मान सिंह, प्रेम प्रधान, मनीष अग्रवाल के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।