एक किलो दस ग्राम चरस सहित चार गिरफ्तार

एक किलो दस ग्राम चरस सहित चार गिरफ्तार

चम्बा : नशे की अवैध रूप से तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस चम्बा द्वारा आरंभ किया गया विशेष अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत पुलिस को दो सफलताएं प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने अलग- अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान चार व्यक्तियों को चरस सहित धर दबोचा है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों से कुल एक किलो दस ग्राम चरस बरामद की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें हवालात में बंद कर दिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी करने में पुलिस जुट गई है। पहले मामले में चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई के दल ने चम्बा- तीसा मार्ग पर जसौरगढ़ जीरो पॉइंट के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इसी बीच सामने से रमेश निवासी गांव परनोती डाकघर तरेला तहसील चुराह जिला चम्बा चला आया। पुलिस दल को देखकर वह घबरा गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उससे 605 ग्राम चरस बरामद हुई।

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस दल ने चम्बा- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोली के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सामने से आई कार को नियमित जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस दल ने उनसे पूछताछ की तो वे घबरा गए। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में से 405 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों ईशान अली निवासी ग्राम पंचायत थल्ली तहसील चुराह जिला चम्बा, ध्यान सिंह व दिनेश कुमार दोनों निवासी गांव सरूआ डाकघर लेहसुईं तहसील चुराह जिला चम्बा को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। नशा तस्करी एवं बिक्री का अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।