Meeting organized under Pre-conception and Pre-natal Diagnostic Techniques Act

सोलन में कल से आयोजित होगा चार दिवसीय टीका महोत्सव 

सोलन में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर अब जिला प्रशासन बेहद चौकन्ना हो गया है | जहाँ एक और मास्क न डालने वालों के चालान काटे जा रहे हैं | वहीँ 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी नागरिक कोरोना वैक्सीन लगाएं यह सुनिश्चत किया जा रहा है | जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से प्रयास कर रहा है | लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वह वैक्सीन लगवा कर अपने आप और समाज को सुरक्षित रखने में मदद कर सकें | यह जानकारी सीएमओ सोलन राजन उप्पल ने मीडिया को दी | इस मौके पर उपायुक्त सोलन केसी चमन भी मौजूद रहे | 

  सीएमओ सोलन राजन उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों  की संख्या करीबन 1 लाख है | जिसमे से 40 हज़ार को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगा दी गई है | शेष बचे हुए नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगे इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान के तहत सोलन में टीका महोत्स्व मनाया जाएगा | जिसमे कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी |   टीका महोत्स्व 11 अप्रेल से 14 अप्रेल तक मनाया जाएगा | जिला सोलन में यह विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ चलाया जाएगा ताकि सभी को कोरोना वैक्सीन लग सके |