राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज

 बिलासपुर में चल रहे राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में चार दिवसीयकुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलाचंद्रन द्वारा किया गया। गौरतलब है कि प्राचीन नलवाड़ी मेला में 166 सालों से राजा दीपचंद के समय सेकुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

वही, एसपी कार्तिकेयन गोकुलाचंद्रन ने अखाड़े की पूजा अर्चना की और देशभर से आने वाले पहलवानों को शुभकामनाएं दी। बता दें कि इस बार पुरुष व महिलाएं दोनों ही दंगल में अपना दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में बड़ी माली, हिम कुमार, बिलासपुर केसरी, सामान्य कुश्ती व हिम बाला कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है। पहली मर्तबा हिमाचल की स्थाई निवासी महिलाओं हिम बाला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रदेश स्तर पर भी कुश्ती के खेल को बढ़ावा मिल सके।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 23 मार्च की शाम को कुश्ती प्रतियोगिता का समापन करेंगे। एसपी कार्तिकेयन ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि नलवाड़ी मेले की प्राचीन कुश्ती प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष व महिलाएं जीत के लिए अपना पूरा दमखम दिखाएंगे।