Four general insurance companies raised slogans against the central government in Solan

चार साधारण बीमा कंपनियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ सोलन में लगाए नारे

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार साधारण बीमा कंपनियों  के निजीकरण  का फैसला लिया है। इस फैसले के  विरोध में चारों  बीमा कंपनियों के कर्मचारी  एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल कर रहे  हैं।  इस हड़ताल को बैंक अधिकारियों का  शीर्ष संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन ने भी समर्थन दिया है।सोलन के माल रोड़  पर  बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और  केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी भी की |   

शाखा प्रबंधक  संदीप आर्य ने कहा  कि केंद्र सरकार सभी उपक्रमों का निजीकरण करने जा रही है।  जिसकी वजह से सभी कर्मचारी बेहद चिंतित है। उन्होंने कहा कि अगर यह निजीकरण होता है तो उनके कई साथी बेरोज़गार हो जाएंगे। इस निर्णय को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी  कर रही है जिसकी वजह से सभी कर्मचारी बेहद परेशान है।  उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि  केंद्र सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि चारों कंपनियों का विलय कर एक कम्पनी बना दें। लेकिन उनका निजीकरण न करें।  अगर सरकार निजी करण  करती है तो उस से बरोजगारी तो बढ़गी ही साथ में सरकारी योजनाएं भी नहीं चल पाएंगी।