बस्ती सड़क हादसे में चार की मौत: घायल बच्चे ने होश में आते ही पूछा, मम्मी-पापा को भी लगी थी चोट, कहां हैं…बुलाओ न

बस्ती में सड़क हादसे में मां-बाप की मौत से अंजान, घायल दो मासूमों (प्रणव और वैष्णवी) की बातों को सुनकर बृहस्पतिवार को सब सन्न रह गए। दोनों का गोरखपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच चाचा को सामने देखते ही घायल बच्चे बोल पड़े कि मम्मी-पापा कहां हैं, उनको भी तो चोट लगी थी। बुलाओ न…
इस सवाल का सही जवाब तो चाचा के पास नहीं था। बस यही बताया कि वे भी ठीक हैं, इलाज चल रहा है। अभी नहीं मिल सकते। यही कहकर कुछ देर के लिए तो उन्हें चुप करा दिया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद अस्पताल में भर्ती बच्चे मां-बाप के पास जाने की जिद करने लगे। किसी तरह से परिवार वाले दोनों को समझा रहे हैं।
बस्ती में हुए सड़क हादसे में दो बच्चे प्रणव और वैष्णवी घायल हुए हैं। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों कभी होश में आ रहे, तो कभी बेहोश हो जा रहे हैं। होश में आने पर माता-पिता के बारे में पूछ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के श्रीरामनगर कॉलोनी जंगल मातादीन निवासी डॉ. ओमनारायण श्रीवास्तव हीरालाल पीजी कॉलेज से सेवानिवृत्त हैं। उनकी बेटी निशा श्रीवास्तव की बेटी की शादी प्रयागराज से हुई। इसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक परिवार सहित गए थे। लौटते समय बस्ती के कप्तानगंज में हादसा हो गया, जिसमें चालक के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक के बेटे रवि कुमार श्रीवास्तव (45), बहू वंदना श्रीवास्तव (40) और पत्नी रत्ना श्रीवास्तव (67) की मौत हुई है। जबकि, हादसे में रवि का बेटा प्रणव (14), बेटी वैष्णवी श्रीवास्तव (7) और खुद ओमनारायण घायल हैं। रवि परिवार सहित पादरीबाजार में रहते थे।
