नाहन की चार पंचायतों ने मांगी गोगा जाहरवीर के मूल स्थान ‘बागड़’ के लिए HRTC बस

विधानसभा क्षेत्र में गोगा जाहरवीर के प्रति हजारों लोगों की अटूट आस्था है। हर माह सैंकड़ों की संख्या में भक्त गोगा जाहरवीर के राजस्थान में मूल स्थान बागड़ जाते हैं। पहली बार पंचायतों ने नाहन क्षेत्र से राजस्थान के बागड़ की सीधी बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग की है।

इस बारे मातर, सतीवाला, पालियों व बर्मापापड़ी पंचायतों ने बाकायदा प्रस्ताव पारित किए हैं। लोगों का कहना है कि बस सेवा शुरू होने से लोगों को अंबाला, कैथल, पेहवा व हिसार होते हुए राजस्थान के बागड़ गोगा जी के दर्शन के लिए आसानी हो जाएगी।

चारों पंचायतों ने प्रस्ताव पारित करने के बाद इन्हंे विधायक डॉ. राजीव बिंदल को भी सौंपा है, ताकि वो इस बस सेवा को शुरू करवाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधन से मामला उठा सकें।

गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र में गोगा जाहरवीर के कई पूजनीय स्थल हैं, जहां हर हफ्ते श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ती है। दशकों पहले नाहन में भी गोगा जाहरवीर को राजस्थान से लाकर स्थापित किया गया था। इसी माड़ी पर हर साल छड़ियों का मेला भी लगता है।

इसके अलावा आम्बवाला व मालोंवाला में भी गोगा जाहरवीर को गहरी आस्था से पूजा जाता है।