टी20 विश्व कप 2022 में पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो चुकी हैं और अब नॉकआउट मैचों का शेड्यूल भी साफ हो गया है। पहले ग्रुप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वहीं, दूसरे ग्रुप से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दोनों ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें दूसरे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। इस स्थिति में भारत का सामना इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के सामने इंग्लैंड की टीम होगी। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मैच खेलेंगी।